तेजपुरः  श्री लक्ष्मीनारायण गौशाला, तेजपुर की एक आम सभा का आयोजन कल श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर गेरेकी बस्ती के गौशाला प्रांगण में किया  गया, जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गईं। यह गौशाला तेजपुर की एकमात्र संस्था है जिसमें कोई पदाधिकारी नहीं है और विगत कई वर्षों से यह सुचारु रूप से चल रही है परंतु प्रशासनिक औपचारिकताओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पहली बार एक कार्यसमिति का गठन किया गया, जिसमें जयराम दास त्यागी और गोकुल अग्रवाल को संरक्षक,  विनोद बगडिया को अध्यक्ष, जुगल डागा को उपाध्यक्ष, विनोद पारीक को सचिव, विष्णु डागा को उपसचिव, शिवधनी सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। वहीं नथमल टिबरेवाल, सोहनलाल जिंदल, श्याम सुंदर जोशी, राजेंद्र भाटी, सियाराम चौधरी, मलन चंद मेस, अनूप जालान, सुनील जालान, महेंद्र मिसरूफ, जितेंद्र अग्रवाल, रमेश सिंह, रितेश टिबरेवाल, अभिषेक  टिबरेवाल को कार्यसमिति का सदस्य  और सुरेंद्र दुगड़ को ऑडिटर मनोनित किया गया। इस अवसर पर नथमल टिबरेवाल, श्याम सुंदर जोशी तथा नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद बगड़िया ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान आगामी एक नवंबर को गोपाष्टमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही समाज के सभी सदस्यों को इस समारोह में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया गया।