सिलचरः अग्रवाल सेवा समिति बराकवैली ने 30वीं बार समाजवादी महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव समारोह हंशी खुशी सभागार में धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया। अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। अग्रसेन अग्रोहा अग्रवाल के जयघोष से सभागार गूंज उठा। राष्ट्रीय गीत एवं गणेश वंदना से रंगारंग कार्यक्रम श्वेता सरावगी, शिखा अग्रवाल, हीरा अग्रवाल ने किया। अध्यक्ष हनुमान जैन ने स्वागत भाषण में उद्योगपति राजेंद्र बुङाकिया द्वारा अग्रसेन भवन के लिए साढ़े तीन बीघा जमीन दान देने की घोषणा की तथा सम्मानित किया। राजेंद्र बुङाकिया, मुकेश अग्रवाल, अशोक बगङिया एवं राजकुमार अग्रवाल को उतरीय से सम्मानित किया गया। महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने कविता, नृत्य, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह के संयोजक अमित गोयल ने कार्यक्रम प्रस्तुति में कोई त्रुटि हो जाने पर क्षमा याचना की। शादी की 25वीं सालगिरह मनाने वाले ऋतु मुरली मनोहर अग्रवाल, कविता संजीव बगङिया, सारदा वेदप्रकाश अग्रवाल, कविता शंभु कयाल तथा शशि राकेश अग्रवाल को उपहार एवं मोमेंटों देकर वरिष्ठ लोगों ने सम्मानित किया। सभी अव्वल छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं अग्रसेन प्रतिमा देकर पुरस्कृत किया गया। दोनों एंकर को मदन सिंघल ने बौद्धिक सम्मान दिया। सभी कलाकारों को पुरस्कार दिया गया। अग्रसेन बैज सभी अग्रवाल परिवारों को दिया गया तथा पारावारिक विवरण का फार्म भरवाया गया। अंत में महासचिव शैलेश पाटोदिया ने धन्यवाद दिया। रात्रि भोज में सभी अग्रवाल परिवारों के साथ आमंत्रित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।