गुवाहाटी : मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा के निर्देश पर लंबे समय से जारी नशा विरोधी अभियान के बीच कामरूप पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। कामरूप मेट्रोपॉलिटन पुलिस के संयुक्त आयुक्त पार्थ सारथी मोहंत, कामरूप जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश चंद्र राय और डीएसपी कल्याण पाठक के नेतृत्व में रविवार को चलाए गए एक अभियान में कामरूप पुलिस ने अमीनगांव में छह करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त कर ली है। हेरोइन की तस्करी के लिए एमएल-05-टीटी-0748 नंबर के एक बोलेरो वाहन का इस्तेमाल किया गया था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर अमीनगांव में जब्त कर लिया गया। हेरोइन की तस्करी के लिए वाहन की सीट के नीचे गुप्त चेम्बर बनाई गई थी और वहीं 60 साबुनदानी में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस की सूचना के अनुसार ड्रग्स की तस्करी मणिपुर से की गई थी। पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक महिला सहित तीन कुकी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए ड्रग डीलरों की पहचान कार्बी आंगलोंग के खुपखालेन सांचन, मणिपुर के थांगखान सियाम और लालम खानचाई के रूप में हुई है। कामरूप के पुलिस अधीक्षक हितेश चंद्र रॉय ने सोमवार को उत्तरी गुवाहाटी पुलिस थाने में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ड्रग तस्कर उक्त नशीले पदार्थ मणिपुर से कार्बी आंगलोंग होकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। एक गोपनीय स्रोत से मिली खबर आधार पर कामरूप के खुफिया पुलिस लगभग एक महीने तक मणिपुर के मोरेह जिले में तैनात थे। आखिर रविवार को भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया गया। प्रेस कांफ्रेंस में कामरूप के डीएसपी कल्याण पाठक भी उपस्थित थे।
अमीनगांव में 6 करोड़ की ड्रग्स जब्त महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
