गुवाहाटीः लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी मेट्रो द्वारा दीपावली मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लायन सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। दीपावली के इस कार्यक्रम में लायन अध्यक्षा प्रभा कोठारी ने सभी उपस्तित लायन सदस्यों का स्वागत अपने स्वगात भाषण से किया। इस कार्यक्रम की सयोजिक नेहा खेमका ने कार्यक्रम के लिए तरह तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें लायन सदस्यों द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से रैंप वाक, दीये जलाओ प्रतियोगिता सदस्यों द्वारा सराहा गया। लायन प्रदीप बड़जात्या द्वारा हाऊजी खेल को बहुत रोचक अंदाज में आयोजित किया गया, जिसे सदस्यों द्वारा काफी प्रसंसा की गई। इस कार्यक्रम के दौरान समता जैन, नीलम बड़जात्या, राजेश सुराणा, स्वरूप पॉल ने अपनी गायकी द्वारा सदस्यों का दिल जीत लिया एवं सिंगर साहिल चौधरी द्वारा संगीत का मनमोहक कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीजे पर लायन सदस्यों ने जम कर डांस किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अंत में क्लब की ओर से मेट्रो लायन की अध्यक्षा प्रभा कोठारी ने सभी सदस्यों को दीपावली के उपहार देकर सम्मान प्रदान किया। यह जानकारी क्लब के सदस्य संजय खखोलिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है ।
लायंस मेट्रो ने दीपावली उत्सव मनाया
