तेजपुरः रोटरी इंटरनेशनल डिस्टि्रक्ट 3131 के इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की निदेशक रोटेरियन शोभा नाहर ने गत दिनों तेजपुर सर्किट हाउस में तेजपुर के रोटरी क्लब द्वारा आयोजित समारोह में शोणितपुर जिला उपायुक्त देव कुमार मिश्रा तथा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नथमल टीबड़ेवाला को रोटरी पिन भेंट करकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी 14 दिवसीय असम तथा मेघालय की यात्रा के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मेरे नेतृत्व में 6 देशों से रोटरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत आए 11 सदस्यों के दल ने यहां के लोगों के आतिथ्य, सत्कार की भूरि-भूरि प्रशंसा की औऱ हम जहां-जहां भी गए, वहां के रोटेरीयन साथियों ने विश्व बंधुत्व की भावना के साथ हमें अपना प्यार, स्नेह एवं सहयोग प्रदान किया, जिसे हमें कभी भुला नहीं पाएंगे।