टिंगराई ग्रेनेड ब्लास्ट करने वालों की तस्वीर सी टीवी में कैद।तिनसुकिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता। बाइक सवारों की हुई शिनाख्त।काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों के बारे में जानकारी देने वाले को मिलेगा 2 लाख का पुरष्कार।जानकारी देने वाले कि पहचान गुप्त रखी जायेगी। दोनों को पकड़ने हेतु पुलिस का अभियान जारी। सूचना देने वाले 8638018965 पर सूचना दे सकते है।