दिसपुरः गुवाहाटी महानगर का बाहरी इलाका जोराबाट पुलिस आउटपोस्ट की एक टीम ने अवैध रूप से लकड़ी से लदा एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि बीते दे रहा तलाशी के दौरान ट्रक (एएस-01एलसी-6638 )को जब्त किया गया। जिसमें अवैध तरीके से मेघालय से गुवाहाटी की ओर लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। फर्जी चालान के जरिए लकड़ी की तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चालक मोहम्मद अली और खलासी में विक्रम चंद्र दास के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।