गुवाहाटी : मातृ-पितृ सेवा परिवार ने दीपावली के मद्देनजर गुवाहाटी के पामोही स्थित अक्षर स्कूल में दीपदान का कार्यक्रम रखा। प्लास्टिक के बदले पढ़ाई के लिए मशहूर इस स्कूल में लगभग 110 बच्चों के बीच दीपदान किया गया। प्रकृृति की गोद में बसे अक्षर स्कूल की ख्याति देश ही नहीं विदेशों में भी फैली हुई है। पुष्पा खेमका की अगुवाई में परिवार की सभी बहनें अपने-अपने घरों से दीपक के साथ-साथ बच्चों के लिए कपड़े, खिलौने, चॉकलेट, बिस्किट व उनकी जरूरत के अन्य सामान साथ लेकर आईं थीं। अक्षर स्कूल के बच्चों के द्वारा प्लास्टिक से बनाई गई चीजें सभी को आश्चर्यचकित करने वाली थी। तरह-तरह के गमले, प्लेट, कानों की बालियां, आदि कई ऐसी वस्तुएं थीं, जो वहां सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। स्कूल की प्रमुख डॉ. अलका शर्मा की अनुपस्थिति में वहां की इंचार्ज मुनमी ने पूरे स्कूल का भ्रमण करवाया तथा विस्तार से इस स्कूल की विशेषताओं से भी सभी को अवगत कराया। दीपदान के इस कार्यक्रम में परिवार की सभी सदस्याओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
मातृ-पितृ सेवा परिवार ने अक्षर स्कूल में किया दीपदान
