गुवाहाटीः हातीगांव इलाके से आज रविवार को कुख्यात एटीएम चोरों के एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले लंबे से नगर के विभिन्न इलाकों में यह गिरोह लोगों के एटीएम पर हाथ साफ करता था। पुलिस के अनुसार इस गिरोह के सदस्य बड़ी ही चालाकी से ग्राहकों के एटीएम चुराकर उनके पैसे साफ कर देते थे। इसी प्रकार के मामलों को लेकर नगर के विभिन्न थानों में सैकड़ों मामले दर्ज हैं। दर्ज मामलों के आधार पर पुुलिस अपनी कार्रवाई कर रही थी, जिसके बाद आज  एटीएम चोरों के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफल हुई। गिरफ्तार एटीएम चोरों की पहचान बरपेटा के लुटफुर रहमान उर्फ रॉकी (26), अमिनुल हक उर्फ अमिन (27), शहिदुल इस्लाम (30) व सोनापुर के  हानीफुर रहमान (30) के रूप में की गई है। इस गिरोह से पुलिस ने विभिन्न बैकों के 88 एटीएम, एस-01-ईजी-6815 पंजीकृृत एक मारुति स्विफ्ट, एएस-01-ईएम-4054 पंजीकृृत एक किया सेलटोस कार व एएस-01बीवाय- 1932 पंजीकृृत एक मारुति बलेनो कार जब्त की गई। इसके अलावा पुलिस ने 15,000 रुपए की नगदी, एक पीओएम स्वाइप मशीन, एम वाईफाई डिवाइस, छह एंड्रोइड फोन व एक ई-फोन मोबाइल बरामद किया है। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।