दिसपुरः असम-त्रिपुरा के सीमावर्ती इलाके चुराईबारी पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजा समय दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने रविवार को दी। डॉ शर्मा ने कहा कि चुराईबारी वॉच पोस्ट के असल त्रिपुरा बॉर्डर पर चलाया गए अभियान के दौरान एक ट्रक से बीती रात 2400 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसे बड़े ही चतुराई तरीके से ट्रक के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत कई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।
भारी मात्रा में गांजा समेत दो गिरफ्तार
