नगर पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते दर्जनों वाहनों को जब्त किया, जबकि कई लोगों को हिरासत में लिया।जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने विभिन्न थाना इलाके में कोविड प्रोटाकॉल का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया, जहां टीम ने कई लोगों के आलावा दर्जनों वाहनों को जब्त किया। कोविड प्रोटाकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए। ट्रैफिक विभाग ने बीते 4 मई से 13 मई तक 5,46,000 रुपए जुर्माना वसूला। 1230 नॉन एफआईआर दर्ज किए और 145 वाहन जब्त किए गए। 4 मई को 50 मामले पकड़े गए और 3700 रुपए वसूले गए,116 नॉन एफआईआर दर्ज किए गए। 5 वाहन जब्त किए । 5 मई को 37 मामले, 29000 रुपए की वसूली,नॉन एफआईआर 122 दर्ज व 1 वाहन जब्त किया। 6 मई को 23 मामले, 28000 रुपए की वसूली, 93 नॉन एफआईआर मामले दर्ज किए। 7 मई को 27 मामले, 22000 रुपए की वसूली, नॉन एफआईआर के 93 मामले व 2 वाहन जब्त किए। 8 मई को 44 मामले दर्ज, 41000 रु वसूली, नॉन एफआईआर मामले 85 दर्ज,3 वाहनों को जब्त किया गया। 9 मई को 22 मामले में 18500 रुपए वसूले, नॉन एफआईआर 53 व 8 वाहन जब्त किए। 10 मई को 21  मामले दर्ज,19000 जुर्माने वसूले,51 नॉन एफआईआर दर्ज व 8 वाहन जब्त किए गए। 11 मई को 63 मामले, 79000 रुपए जुर्माना,105 नॉन एफआईआर दर्ज व 26 वाहनों को जब्त किया गया। 12 मई को 44 मामले दर्ज, 52500 जुर्माने की वसूली, 77 नॉन एफआईआर दर्ज  व 18 वाहन जब्त। वहीं 13 मई  को 157 मामले दर्ज, 2,20,000 रुपए जुर्माने की वसूली, नॉन एफआईआर के 433 मामले दर्जकरने के साथ 81 वाहन जब्त किए गए। 13 मई को ऑॅड और इवेन नंबर लागू होने के बाद का मामला भी शामिल है।