बरपेटा रोडः बरपेटा पौर सभा मैदान में कल असम गण परिषद (अगप) का 38वां स्थापना दिवस का पालन किया गया। अगप के अध्यक्ष अतुल बोरा ने पताका उत्तोलन के साथ स्थापना दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थापना दिवस पर अतुल बोरा की अध्यक्षता में आयोजित खुली सभा में केशव महंत, वीरेंद्र प्रसाद वैश्य, कुमार दीपक दास, फनीभूषण चौधरी, भुपेन राय, नुरुल इस्लाम, गुनींद्र नाथ दास, डॉ. तारा प्रसाद दास, सत्यव्रत कलिता सहित अन्य गणमान्य नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। खुली सभा की शुरुआत में शहीदों के परिवारों को दल के अध्यक्ष अतुल बोरा सहित केंद्रीय नेताओं ने सम्मानित किया। इस दौरान अध्यक्ष अतुल बोरा ने दल को शक्तिशाली करने के हित में स्वागत सतीर्थ अभियान शुरू करने की बात कही। इसके जरिए 25 लाख नए सदस्यों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है। कल से यह अभियान शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि अगप शक्तिशाली होगी तो आंचलिकतावाद शक्तिशाली होगी। आगामी चुनाव में कंग्रेस को असम की जमीन से उखाड़ फेंकना होगा।
बरपेटा : अगप ने मनाया स्थापना दिवस
