नगांवः नगांव राजस्थानी युवक संघ की संयुक्त कार्यकारिणी समिति की सभा कल शाम को 7.30 बजे से नगांव में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष मनोज जाजोदिया ने सभी का स्वागत किया एवं अपने कार्यकाल के दौरान मिले सभी के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। सचिव अजित कोठारी ने पिछली बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अपने कार्यकाल हेतु सभी का आभार प्रकट किया। सर्वसम्मति से मुकेश पोद्दार को आगामी सत्र 2022-2024 हेतु अध्यक्ष पद का भार सौंपा गया। इससे पूर्व 9 अक्तूबर को संघ की साधारण सभा स्थानीय हनुमान जन्मोत्सव समिति भवन (शनि मंदिर रोड) में आयोजित की गई थी, जिसमें अध्यक्ष के अलावा कई पूर्व अध्यक्ष भी उपस्थित थे। चुनाव अधिकारी रमेश अग्रवाल ने चुनावी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 15 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित किया। सभा में अन्य पदाधिकारियों का चयन कर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें प्रधान सचिव विनय अग्रवाल, उपाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल एवं झूमर मल दुग्गड, संयुक्त सचिव अनूप पोद्दार एवं आकाश अग्रवाल, क्रीड़ा सचिव विवेक बोरड एवं अजय शर्मा, सांस्कृतिक सचिव महेश भजनका, प्रचार सचिव अरुण नागरका, पीआरओ भगवती प्रसाद झंवर, महिला एवं युवती विभाग, कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को भी मनोनीत किया गया। जानकारी संघ के नवनिर्वाचित प्रचार सचिव अरुण नागरका ने दी।