कोकराझाड़ः कल से दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कोकराझाड़ के बीटीसी सचिवालय के सभागार में बोड़ोलैंड सेरीकल्चर व रेशम उद्योग पर सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त सेमिनार का उद्घाटन बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोड़ो ने किया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बोड़ोलैंड में रेशम, एरी, सेरीकल्चर का बहुत बड़ा भंडार है। हम चाहें तो सेरीकल्चर के क्षेत्र में देश का गुरु बन सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस सेमिनार का आयोजन किया है ताकि यहां के लोगों को इस क्षेत्र में अच्छा बाजार मुहैया कराया जा सके। इस अवसर पर बेंगलुरु सेरीकल्चर शिल्क बोर्ड के सचिव रंजीत रंजन ओकाडिया, असम सेरीकल्चर विभाग की संचालक कजारी राजखोवा, बी बंधोपाध्याय, संचालक ईस्ट जोन वेवर सेंटर, सुकमल देव ने उपस्थित होकर सेरीकल्चर के क्षेत्र में बीटीसी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। इस अवसर पर अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे