दिसपुर : कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत रंगिया के एक नंबर वार्ड में स्थित बासुमति हिंदी प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इन दिनों विद्यालय में जलभराव की वजह से काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के बरामदे में काफी लंबे समय से जलभराव की समस्या है। जिसकी वजह से विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं को हर रोज काफी मुसीबतों का सामना कर करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग को स्कूल प्रबंधक द्वारा कई बार शिकायत की गई है। लेकिन, समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। स्कूल प्रबंधन कमेटी ने जलभराव की समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाए जाने की प्रशासन से गुहार लगाई है।
कूल में जलभराव से विद्यार्थी परेशान
