लमडिंगः कार्बी आंग्लांग जिले के डिफू स्थित असम राइफल्स ट्रेनिंग सेंटर के प्रांगण में गत 10 अक्तूबर से 22वां ऑल इंडिया आरपीएफ शूटिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता आज संपन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22वां ऑल इंडिया आरपीएफ शूटिंग चैंपियनशिप 2022 प्रतियोगिता का आज समापन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समापन समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में 20वीं बटालियन सीआरपीएफ, डिफू के तिलक राज सिंह उपस्थित थे। मालूम हो कि उक्त प्रतियोगिता में ऑल इंडिया आरपीएफ के 13 जोन के बल सदस्यों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान दक्षिण रेलवे चेन्नई ने प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर उत्तर रेलवे रही। इस कार्यक्रम के दौरान कमान अधिकारी प्रथम वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल, लमडिंग, धर्मराज राम की अध्यक्षता में सभी को प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। इसके साथ ही ओवरऑल बेस्ट शूटर के अवार्ड से कांस्टेबल डी. शिवा कुमार दक्षिण रेलवे को नवाजा गया।