ढेकियाजुलीः ढेकियाजुली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आमतल भेरगांव और लाबारी को जोड़ने वाली पेवर ब्लॉक की सड़क इन दिनों दुर्घटना का कारण बनी हुई है। इलाके के लोगों में इसको लेकर चिंता का कारण बना हुआ है। स्थानीय जागरूक लोगों द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अधीन आमतल भेरगांव और आमतल बाली गांव के समीप एक पक्का कलवर्ट का करीब आधा हिस्सा टूट जाने के कारण एक बड़ा-सा गड्ढा बन गया है। उक्त गड्ढा आने-जाने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई मोटर साइकिल चालक इस गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष से विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दिए जाने के बावजूद इस संदर्भ में कोई संज्ञान नहीं लिए जाने के कारण उक्त समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है, जिससे इलाके के लोगों तथा अन्य राहगीरों को आवागमन करने में काफी भय बना रहता है। उक्त इलाके के जागरूक लोगों ने विभागीय उच्च अधिकारियों, स्थानीय विधायक तथा विभागीय मंत्री से उक्त टूटी हुई पुलिया की मरम्मत करवाकर इस पुरानी समस्या का समाधान करके इलाके के लोगों के लिए आवागमन को दुरुस्त करने की मांग की है।