गुवाहाटीः समाज की उद्यमी युवतियों के प्रयासों से नक्षत्र गोल्ड की चौथी प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर रियल इस्टेट उद्यमी और इनसाइडइन की पूर्व निर्देशिका मिथु भराली ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसके अलावा असमिया फिल्म अभिनेत्री और शास्त्रीय संगीत नर्तकी नंदनी कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजिका रेनू अग्रवाल और संगीता अग्रवाल ने बताया कि आज की प्रदर्शनी  में 40 तरह के स्टाल लगे हुए हैं। जिसमें तरह-तरह के डिजाइन दार कपड़े, आकर्षक ज्वेलरी, शृृंगार के सामान ,आकर्षक जूते-चप्पल एवं अन्य उपयोगी सामग्रियां उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के पश्चात मुख्य अतिथि मिथु भराली ने कहा कि महिलाओं को हमेशा स्वतंत्र होना चाहिए। इससे महिलाओं को आगे बढ़ने का मार्ग खुल जाता है। विशिष्ट अतिथि नंदिनी कश्यप ने कहा कि मोदी जी ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का जो नारा दिया है वह उनकी एक विचारधारा थी। इसको कार्य में परिणित करना हमारा काम है। आज की प्रदर्शनी महिला सशक्तिकरण का एक शानदार उदाहरण है। इस अवसर पर सीमा गोयंका, कंचन पोद्दार, श्वेता चौधरी,  सिद्धार्थ नवलगढ़िया के अलावा अन्य कई उद्यमी उपस्थित थे।