दिसपुरः गुवाहाटी महानगर की वशिष्ट पुलिस की टीम ने दो ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ थाना अंतर्गत नालापाड़ा में चलाए गए अभियान के दौरान ड्रग्स की तस्करी मामले में राजू दास (सुवालकुची) और मिथिंगा बसुमतारी उर्फ अनानीश (बोगामाटी) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों के पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों ड्रग्स तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे राज्यभर में ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी है।
वशिष्ठ इलाके दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार
