असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के सभी सदर अस्पतालों के पास अगले एक महीने में अपना-अपना ऑक्सीजन प्लांट होगा। कोविड-19 स्थिति का जायजा लेने नलबाड़ी शहीद मुकुंद काकति सदर अस्पताल पहुंचे मंत्री ने उक्त आशय की घोषणा की। पत्रकारों से बातचीत में महंत ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड के नमूनों की जांच की संख्या बढ़ाने और कम से कम एक लाख जांच प्रतिदिन करने का फैसला लिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना से भी इंकार नहीं किया। महंत ने कहा कि राज्य सरकार पृथकवास में रह रहे गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराने की योजना बना रही है, वहीं उन्होंने बंगाईगांव में कहा कि राज्य में रोजाना एक लाख से अधिक वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला में कोविड महामारी को लेकर जिला सिविल चिकित्सालय में उपस्थित होने के बाद बंगाईगांव जिला उपायुक्त कार्यालय में कोविड महामारी को लेकर बैठक की। इस दौरान बंगाईगांव के विधायक फणीभूषण चौधरी के साथ ही बंगाईगांव जिला उपायुक्त डॉ. एमएस लक्ष्मीप्रिया, अगप नेता भूपेन राय, स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला स्तर के कई अधिकारी मौजूद थे। स्वास्थ्यमंत्री केशव महंत ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाईगांव सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है एवं जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू किया जाएगा, जिससे जिले के साथ ही आस-पास के अंचलों में ऑक्सीजन का पूर्ति की जाएगी। मालूम हो कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा की पहली कैबिनेट बैठक के निर्देशानुसार राज्य के सभी मंत्री कोविड की स्थिति का जायजा लेने बृहस्पतिवार को विभिन्न जिलों में रवाना हो गए। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा स्थिति का जायजा लेने माजुली पहुंचे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने नलबाड़ी व बंगाईगांव का दौरा किया। मंत्री पीयूष हजारिका ने ग्वालपाड़ा, कृषि मंत्री अतुल बोरा ने जोरहाट व गोलाघाट, हस्त तांत व वस्त्र मंत्री यूजी ब्रह्म ने कोकराझाड़, चिरांग व बाक्सा, उद्योग मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने कामरूप व उदालगुड़ी, वनमंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने कछार, हैलाकांदी व करीमगंज, शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु ने धेमाजी व लखीमपुर, जीडीडी मंत्री अशोक सिंघल ने शोणितपुर, दरंग व विश्वनाथ, राजस्वमंत्री जोगेन मोहन ने पश्चिम कार्बी आंग्लांग, पूर्व कार्बी आंग्लांग व डिमा हसाओ व चाय जनजाति विकास मंत्री संजय किसान ने डिब्रूगढ़ तथा तिनसुकिया जिले में कोविड की स्थिति का जायजा लिया। ये सभी मंत्री तीन दिनों के भीतर मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।
संपूर्ण लॉकडाउन की संभावनाओं से स्वास्थ्य मंत्री ने नहीं किया इनकार
