गुवाहाटीः नगर के पानबाजार इलाके में पानी से भरे गड्ढे में डूब रहे दो बच्चों को बचाने वाले पुलिसकर्मी को गुवाहाटी पुलिस आयुक्त हरमीत सिंह ने सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त ने  आज मीडिया को बताया कि असम पुलिस के कांस्टेबल एस हुसैन द्वारा समय पर कार्रवाई करने की वजह से दो छोटे बच्चों को पानबाजार इलाके में गड्ढे में डूबने से बचाया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिसकर्मी के बहादुरी भरे इस कार्य को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया है, ताकि अन्य पुलिस के जवान भी इस तरह के कार्य से प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवानों द्वारा किए गए इस तरह के कार्य से अन्य लोग  भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा काम जनता की जानमाल की रक्षा करना है चाहे वह जिस तरीके से हो।