दिसपुरः मेघालय के बर्नीहाट से अवैध रूप से कोयला तस्करी किए जाने के मामले में मोरीगांव पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मेघालय के बर्नीहाट से अवैध तरीके से कोयला जिले के दिघलबाड़ी इलाके में स्थित एक ईंट भट्टे में लाया जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने अवैध रूप से कोयला से लदा ट्रक (एनएल-01एजी-1240) को मोरीगांव शहर के शिव मंदिर के पास जब्त किया। ट्रक में अवैध तरीके से 38 टन कोयले की तस्करी की जा रही थी ।इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चारों तस्करों की पहचाननूरुल इस्लाम भुईया, बिलाल उद्दीन तालुकदार, अकबर अली और आमोल हक के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कोयले से लदा ट्रक जब्त, चार गिरफ्तार
