बंगाईगांवः श्री अग्रवाल समाज सभा बंगाईगांव ने बंगाईगांव के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता भंवर लाल पंवार का बंगाईगांव मारवाड़ी समाज को गौरवान्वित करने हेतु हार्दिक अभिनंदन किया। श्री अग्रवाल समाज सभा बंगाईगांव के अध्यक्ष मनोज कुमार हरलालका ने फुलाम गामोछा से अभिनंदन किया तथा समाज की ओर से अशोक कुमार सुरेका, गोपाल हरलालका, महेश कुमार अग्रवाल तथा गोविंद अग्रवाला ने एक स्मृति चिह्न भेंट किया। ज्ञात हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने भवंरलाल पवार का पांव पखार कर तथा मान-पत्र देकर सम्मानित किया था। बंगाईगांव जिले से भवंरलाल पंवार संपूर्ण मारवाड़ी समाज से ऐसे अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। मनोज कुमार हरलालका ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।