बंगाईगांवः श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा तथा अग्रवाल युवा परिषद द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे चरण में खेल-कूद का आयोजन 9 अक्तूबर रविवार को किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सरोज हरलालका ने किया। खेल-कूद प्रतियोगिता में बॉल बैलेंसिंग, कैरम प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, आर्म रेसलिंग, नन गैस कुकिंग, हिट द टारगेट, रिश्तों का मिलन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें अग्रवाल समाज के पुरुष, महिला तथा बच्चों ने बहुत संख्या में हिस्सा लिया। खेल-कूद प्रतियोगिता में जीतने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, श्रीमती हेमा अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती प्रिया जाजोदिया का विशेष सहयोग रहा। श्री अग्रवाल समाज सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार हरलालका ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।