रंगियाः रंगिया पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के फर्जी अधिकारी सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक इकबाल हुसैन, दिदार हुसैन व नितुल अली बताए गए हैं। उक्त तीनों स्वयं को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अधिकारी बताकर अवैध धन संग्रह करने के उद्देश्य से एक ट्रक को जब्त कर लाए थे। सुपारी भर्ती एएस-15 एसी-5782 नं. के ट्रक को उक्त तीनों जबरन छयगांव के सोनतली से लाए थे। ट्रक व सुपारी के सभी कागजात होने के बावजूद फर्जी परिचय के दम पर वाहन जब्त किया गया था। हालांकि ट्रक के साथ आए एक युवक के फरार होने की जानकारी मिली है। वहीं रंगिया पुलिस ने ट्रक के तीन लोगों क्रमशः मोहम्मद अली, अफजल अली व नूर इस्लाम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मालूम हो कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं फर्जी परिचय के दम पर फर्जी तीन भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की जानकारी मिली है।