दिसपुर : गुवाहाटी महानगर की बीरूबारी पुलिस आउटपोस्ट की टीम ने ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पलटन बाजार थाना क्षेत्र के बीरूबारी पुलिस आउटपोस्ट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर 5 ग्राम ब्राउन शुगर समेत बहारुल हक (छगांव) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर के तेरह प्लास्टिक  कंटेनर व एक मोबाइल को जब्त किया गया है। आरोपित को आर्य नगर रोड से गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ की जा रही है।