गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा ने बीते कल सोमवार को मंच का 45वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मंच की जननी शाखा गुवाहाटी के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष सीकरिया ने गुवाहाटी शाखा के सदस्यों के साथ केक काटकर मंच स्थापना दिवस मनाया। मंच के 45वें स्थापना दिवस के अवसर शाखा की ओर से 45 अमृतधारा (पेयजल) प्रकल्प का शुभारंभ भी किया गया। शाखाध्यक्ष सूरज जैन ने बताया कि गुवाहाटी में स्थापित इस संस्था ने आज देश-विदेश में 700 से अधिक शाखाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय पहचान कायम कर ली है। आज देश की अग्रणी सामाजिक संस्थाओं में मारवाड़ी युवा मंच अपनी पहचान रखती है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में शाखाध्यक्ष सूरज जैन के साथ ही पूर्व शाखाध्यक्ष एवं वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव चांडक, पूर्व शाखाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सुरेश मालू, राजीव चोरड़िया, उपाध्यक्ष मितेश सुराना, सुमित झंवर, शाखा मंत्री विनय कांकरिया, कोषाध्यक्ष सुमित भंसाली, कार्यकारिणी सदस्य बिजीत पाराकाश, नवीन मालू एवं आशीष शाह के साथ ही अन्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।
मायुमं गुवाहाटी ने मनाया 45वां स्थापना दिवस
