गुवाहाटी : चंद्रप्रभा सैकियानी सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज ने आज 11 अक्तूबर को तेजपुर यूनिवर्सिटी (टीयू) के काउंसिल हॉल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में पांच माइल हायर सेकेंडरी स्कूल, तेजपुर की लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया। सेंटर की प्रमुख डॉ. मधुरिमा गोस्वामी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान तेजपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने स्कूली छात्राओं के लिए प्रेरक और ज्ञानवर्धक लघु फिल्म और नाटक प्रस्तुत किए, जिसमें समाज में बालिकाओं और महिलाओं से संबंधित प्रचलित मुद्दों का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद शिक्षकों, तेजपुर विश्वविद्यालय के छात्रों और स्कूली बच्चों के बीच एक संवाद सत्र हुआ। कार्यक्रम का समापन डॉ. मौसमी महंत के धन्यवाद के साथ हुआ।
टीयू में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
