गुवाहाटीः असम का गौरव एक सींग वाले गैंडों का आवास पबितरा अभयारण्य  को  चालू वर्ष के लिए पर्यटकों के लिए खोलने की खोलने की घोषणा की गई।  मंगलवार को असम सरकार के जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क आदि विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने इसकी घोषणा की। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री चंद्रमोहन पटवारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर जागीरोड विधानसभा क्षेत्र के विधायक हजारिका ने कहा कि स्थानीय वाशिंदों द्वारा खुद गढ़ने की विशिष्टता से समाहित यह अभयारण्य  राज्य के साथ-साथ बाहरी पर्यटकों को भी आकर्षित करता रहा है। स्थानीय विधायक होने के नाते मंत्री ने अभयारण्य तक आने-जाने के रास्तों के विकास के लिए भी प्रयास करते रहने का जिक्र करते हुए कहा कि गुवाहाटी के नारंगी से भकतगांव तक के सड़क का निर्माण राज्य सरकार की असम माला योजना के अंतर्गत निर्माण किया गया पहला रास्ता था। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद ही उन्होंने अपने क्षेत्र की सड़कों के निर्माण पर बल दिया था। मंत्री ने कहा कि इस अभयारण्य ने स्थानीय वाशिंदों को भी आर्थिक रूप से काफी राहत पहुंचा या है। मंत्री ने आनेवाले समय में स्थानीय लोगों एवं विभागीय प्रबंधकों की सलाह से अन्य जरूरी कार्यों को भी अंजाम देने का आश्वासन दिया। वहीं कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने मंत्री पीयूष हजारिका की उनके कार्यों के लिए खुलकर प्रशंसा की। आज के कार्यक्रम में मायंग अंचल के पारंपरिक राजा तरणीकांत सिन्हा, वन विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारी वर्ग, मोरीगांव जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।