गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा ने  फैंसी बाजार साधना मंदिर के प्रांगण में मारवाड़ी युवा मंच स्थापना दिवस एवं आगामी दीपावली के अवसर पर  महिला को रोजगार हेतु हाथ सिलाई मशीन प्रदान की। सिलाई मशीन का सहयोग अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया ने  मां श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल के सहयोग से किया। इस अवसर पर सभी को  मिठाई के डब्बे भी भेंट किए। इस कार्यक्रम की संयोजिका बबीता हरलालका के अलावा उपाध्यक्ष योगिता अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष मीना पोद्दार,संयुक्त सचिव स्नेहल बिदासरिया, कोषाध्यक्ष खुशबू वर्मा, अरुणा अग्रवाल, सीमा शर्मा, सचिव इंदु पारीक ने अपना सहयोग दिया।