मालीगांवः देश के शेष हिस्सों के साथ अगरतला की रेल कनेक्टिविटी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल ने गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी एक्सप्रेस की सेवा को अगरतला तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 02518/02517 (गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी) एक्सप्रेस को नई ट्रेन संख्या 02502/02501 (अगरतला-कोलकाता-अगरतला) एक्सप्रेस के साथ सप्ताह में एक बार अगरतला तक बढ़ायी जाएगी। दोनों ट्रेनें 30 अप्रैल, 2023 तक चलेंगी। इस उद्घाटनी विस्तारित विशेष सेवा को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 13 अक्तूबर, 2022 को 09ः25 बजे अगरतला रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। अगरतला और कोलकाता के बीच उद्घाटनी विशेष ट्रेन 13 अक्तूबर, 2022 को 09ः25 बजे अगरतला स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18ः50 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन 14 अक्तूबर, 2022 को 22ः00 बजे कोलकाता से रवाना होगी और 16 अक्तूबर, 2022 को 08ः00 बजे अगरतला पहुंचेगी। उद्घाटनी स्पेशल न्यू करीमगंज, न्यू हाफलंग, गुवाहाटी, ग्वालपाड़ा टाउन, कोकराझार, न्यू कूचबिहार, किशनगंज, कटवा और बंडेल होकर चलेगी। यह 14 कोचों के संयोजन के साथ चलेगी, जिसमें एक फर्स्ट क्लास एसी, पांच एसी थ्री टीयर, छह स्लीपर क्लास कोच, एक जनरल सिटिंग और एक गार्ड कम लगेज कोच शामिल है। अपनी नियमित परिचालन के दौरान ट्रेन संख्या 02502 (अगरतला-कोलकाता)एक्सप्रेस प्रति बुधवार को 07ः30 बजे अगरतला से रवाना होगी और अगले दिन 15ः00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 02501 (कोलकाता-अगरतला) एक्सप्रेस प्रति रविवार को 21ः40 बजे कोलकाता से रवाना होगी और मंगलवार को 05ः15 बजे अगरतला पहुंचेगी। मौजूदा ट्रेन संख्या 02518 (गुवाहाटी-कोलकाता) एक्सप्रेस प्रति शनिवार को 21ः00 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और अगले दिन 15ः00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 02517 (कोलकाता-गुवाहाटी) एक्सप्रेस प्रति गुरुवार को 21ः40 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन 16ः15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। उपरोक्त जानकारी पूसी रेल के मुख्यजनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी गई है।
गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी एक्सप्रेस की सेवाओं का अगरतला तक विस्तार
