बरपेटा रोडः अग्रवाल समाज के संस्थापक भगवान श्री राम के वंशज श्री अग्रसेन महाराज की 5146वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। यह महोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। गत 26 सितंबर को सायं 4.30 बजे कार्यक्रम में सर्वप्रथम यजमान गिरधारी लाल चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता देवी चौधरी ने पूजा-अर्चना की तथा प्रसाद अर्पण किया। इसे पंडित रामदेव पारिक एवं पंडित विकास शर्मा ने संपन्न कराया। वहीं कल पहले अग्रवाल युवा परिषद् ने वयोवृद्ध मातृ-पितृ अभिनंदन फिर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के प्रतिभावान कलाकारों ने भाग लिया। उपस्थित वरिष्ठ समाज बंधुओं द्वारा भगवान श्री गणेश, माता श्री लक्ष्मी एवं महाराजा श्री अग्रसेन के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बरपेटा जिला के उपायुक्त अग्रवंशी आयुष गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी उपस्थित थीं। सर्वप्रथम समाज के वयोवृद्ध मातृ-पितृ सम्मान समारोह में मोहनलाल चाचान एवं उनकी धर्मपत्नी भंवरी देवी चाचान, बाबूलाल अग्रवाला एवं श्रीमती सुशीला देवी पोद्दार का समाज के वरिष्ठ समाज बंधुओं एवं वरिष्ठ महिलाओं ने साफा, शाल, दुपट्टा एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद बच्चों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य के साथ सांस्कृतिक संध्या का आगाज हुआ। मुरादाबाद से आमंत्रित डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल एवं उनकी टीम ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर अधारित ‘अग्रसेन लीला’ प्रस्तुत की। अंत में सभी समाज बंधुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बंगाईगांव अग्रवाल समाज के अध्यक्ष वह सदस्यों एवं अग्रवाल युवा परिषद्, बंगाईगांव के अध्यक्ष उपस्थित थे। प्रतिभागी सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के चेयरमैन राधाकिशन चौधरी, कार्यकारिणी अध्यक्ष सुशील मोर संयोजक समिति के सदस्यों एवं सभी अग्रवाल समाज बंधुओं तथा अग्रवाल युवा परिषद बरपेटा रोड शाखा के सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। साथ ही समाज की महिलाओं व बहू-बेटियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया।