ढेकियाजुलीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में ढेकियाजुली पौरसभा के तत्वावधान में गत दिनों पौरसभा में कार्यरत हरिजन और श्रमिकों के बीच स्वच्छ भारत की तरफ से वस्त्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्थानीय त्रिमूर्ति भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिछवि के सामने ढेकियाजुली पौरसभा की अध्यक्ष सुष्मिता दास ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उनके साथ तीन नं. वार्ड के पार्षद नरेंद्र कुमार मिश्र, पौर सभा कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वस्त्रदान से पूर्व सभी हरिजन और श्रमिकों को पौर सभा की अध्यक्ष और कर्मचारियों ने फुलाम गामोछा से सम्मानित किया।