तेजपुरः तेजपुर स्थित गजराज कोर के जीओसी ले. जनरल डीएस राणा, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम ने गत दिनों टोरनेडो मोटर साइकिल अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेजर राम्या वेंकर तथा कैप्टन एएस ग्रेवाल के नेतृत्व में 15 सदस्यीय जांबाज मोटर साइकिल चालकों का यह दल असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और नगालैंड राज्यों की 2600 किमी की यात्रा करता हुआ उत्तर-पूर्वी राज्यों के विभिन्न स्थानों पर स्थापित देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर देने वाले वीर सैनिकों की याद में बने शहीद स्मारकों पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। तेजपुर से यह अभियान दल टेंगा वैली-बोमडीला, सेला पास, तवांग तथा अग्रिम सीमांत चौकियों का भ्रमण करते हुए वापस तवांग, कलकटांग, गुवाहाटी, शिलांग, कोमब्रियान, इंफाल, दिनजान होते हुए 17 दिनों में 2600 किलोमीटर की यात्रा करते हुए वापस आगामी 17 अक्तूबर को गजराज वार मेमोरियल पर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी यात्रा का समापन करेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले 55 वर्षों में टोरनेडो दल ने देश-विदेशों में अपने शौर्य, साहस एवं बहादुरी के हजारों प्रदर्शन कर अपार ख्याति हासिल की है। इस दल ने 32 से ज्यादा बार विश्व कीर्तिमान स्थालित किए हैं। एएससी सेंटर (दक्षिण) बेंगलुरु में 3 टोरनेडो के 39 राइडर्स रहते हैं, जिनमें दो ऑफिसर, दो जूनियर कमीशंड ऑफिसर और 35 अन्य लोग शामिल हैं। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के तेजपुर स्थित जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल अमरिंदर सिंह वालिया ने दी।