मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के नए प्रधान सचिव के पद पर समीर कुमार सिन्हा को नियुक्त किया गया है।राज्यपाल के कार्यालय से 10 मई को जारी एक आदेश के जरिए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत पवन कुमार बरठाकुर, आईएएस का तबादला असम सरकार के परिवर्तन और विकास तथा सांस्कृतिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में किया गया है। वहीं दूसरी ओर असम सरकार के वित्त और स्वास्थ्य विभाग, परिवर्तन और विकास विभाग के प्रधान सचिव के रुप में तथा नई दिल्ली स्थित असम भवन के अतिरिक्त प्रधान निवास आयुक्त में कार्यरत समीर कुमार सिन्हा, आईएएस का तबादला मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में किया गया है। समीर कुमार सिन्हा को असम सरकार के वित्त और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, परिवर्तन और विकास विभाग के प्रधान सचिव के जिम्मेवारी से मुक्त कर दिया गया है।
समीर कुमार सिन्हा मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के नए प्रधान सचिव
