गुवाहाटी : महानगर में सड़कों का निर्माण तथा मरम्मत का कार्य प्रगति पर चल रहा है। वहीं राज्य के प्रभावशाली मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा सड़क, बिजली पानी के साथ फ्लाईओवर, फुट ब्रिज के साथ अन्य प्रगतिमूलक कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। परंतु नगर के पलटन बाजार से लेकर भरलु को जोड़नेवाली सड़क एटी रोड की हालत खराब है। इसका जीता जागता नजारा एटी रोड स्थित पुलिस रिजर्व के पास देखने को मिला। इस सड़का का हाल ही में निर्माण हुआ था, पंरतु यह सड़क फिर से टूटने लगी है। वहीं इस सड़क पर किसी तरह की दुर्घटना न हो, इसके लिए एक लकड़ी में लाल रंग का कपड़ा लगाया गया है।
फिर धंसा हाल ही में बना एटी रोड
