गुवाहाटी : नवरात्र के समापन के बाद आज असम सरकार के संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका ने मां कामाख्या मंदिर में माता की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंत्री ने मीडिया से कहा कि आज उन्होंने कामाख्या मंदिर में माता की पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश तथा प्रदेशवासियों की शांति और समृद्धि की कामना की। मंत्री ने कहा कि माता के दरबार में आने से हमें मानसिक शांति मिलने के साथ ही कार्य करने की शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग से राज्यभर में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा का आयोजन संपन्न हुआ और निकट भविष्य में होने वाले त्योहारों को भी मिलकर मनाएंगे।
पीयूष ने की मां कामाख्या धाम में पूजा-अर्चना
