बरपेटा रोडः महात्मा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्रित कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान का संचालन किया गया। शाखा के सदस्यों ने आमतल परिसर की साफ सफाई की एवं बरपेटा रोड के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता के पालन हेतु बैनर एवं स्टीकर्स लगाए। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी, शाखा सचिव इंदु जैन, स्वच्छ भारत अभियान मंडलीय संयोजिका पूजा खेतावत, शाखा संयोजिका श्वेता बांठिया, शाखा उपाध्यक्ष हरीश चाचन, अमृत धारा संयोजक विनीत सराफ, उपाध्यक्ष कुसुम मोर, कार्यकारिणी सदस्य संपत प्रजापत ने अहम भूमिका निभाई। शाखा के स्वच्छ भारत कार्यक्रम की जानकारी जनसंपर्क सचिव चेतन धिरासरीया ने दी।