सिलचरः नवमी के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद, सिलचर ने दुर्गा पूजा दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की। अध्यक्ष अशोक मरोटी, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज नाहर, उपाध्यक्ष-ढ्ढ  महावीर प्रसाद बैद, सहमंत्री-ढ्ढढ्ढ (प्रोग्राम संयोजक) प्रियांक बैद, कार्यसमिति सदस्य लोकेश गुलगुलिया, यश दुगड़, अरिहंत आंचलिया, जैकी मरोठी, राकेश गुलगुलिया, महेंद्र बोथरा, विजय आदि सदस्यों ने अपनी सेवा देकर कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने में योगदान दिया। आदर्श भक्त मंडल ने हॉस्पिटल रोड में तीन दिन शुद्ध पेयजल वितरित किया। पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों ने सेवा प्रदान की। अनेक संस्थानों ने तीन दिवसीय दुर्गा महोत्सव तथा विसर्जन के दिन सेवा प्रदान की। अग्रवाल सेवा समिति ने हैलाकांडी रोड में तीन दिन तथा मूर्ति विसर्जन के दिन दस हजार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया, जिसमें अध्यक्ष सचिव संयोजक सहित अनेक युवाओं एवं मातृशक्ति ने हिस्सा लिया।