गुवाहाटी : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के पावन अवसर पर पद्मावती माता मंदिर में माता की गोद भराई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मालीगांव के श्री शांतिनाथ दिगंबर चैतालय में पंडित नरेंद्र कुमार जैन के सान्निध्य में सुहागन महिलाओं द्वारा माता की गोद भराई की रस्में पूरी की गईं। मंदिर प्रमुख चैन रूप शारदा देवी बगरा ने बताया कि इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण 1959 में उनके पिता स्वर्गीय चंदूलाल बगरा व माता कवरी देवी बगड़ा ने कराया था। ब्रह्मचारी स्वर्गीय सूरजमल जैन एवं अन्य पंडितों द्वारा प्रतिमा की प्राaण प्रतिष्ठा कराई गई थी, तब से हर वर्ष हजारों की संख्या में लोगों द्वारा माता की पूजा-अर्चना एवं गोद भराई की जाती है। आज नवरात्र के अंतिम दिन माता का सिंगार एवं कलश विसर्जन  किया गया, जिसमें समाज के बच्चे, पुरुष एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चैन रूप शारदा देवी बगरा, आकाश बगरा, सरिता जैन, नीलम सबलावत, रेखा जैन, देवेंद्र बाकलीवाल, सुनील कुमार सेठी, किशोर जैन, सुरेंद्र जैन के अलावा सभी भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। यह जानकारी सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।