गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ने गत सप्ताह कई कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर  क्लब के सदस्यों ने वीआईपी रोड हेंगरीबारी स्थित आमार घर वृद्धाश्रम जाकर  फल, बैग आदि प्रदान कर किया। इसके बाद  भारत अभियान  के तहत ठाकुरकुची गांव में कचरे की सफाई कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं पास ही स्थित एनजीओ शिशु सरथी स्कूल का दौरा कर 2 सोफा सेट प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम में  लायंस क्लब के सचिव अजय पोद्दार, आनंद अय्यर, राजेश भूत, नरेश अग्रवाल, राजेश हंसरिया, चंदन सेठिया, मुकेश जैन, रमेश मल्होत्रा उपस्थित थे।