गुवाहाटीः मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा ने नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाते हुए लाचित नगर हनुमान मंदिर  में कन्या पूजन किया। इससे पहले मंदिर प्रांगण के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत डस्टबिन और साफ-सफाई की वस्तुएं उपलब्ध करवाई। नवरात्र के शुभ अवसर पर सुख और समृद्धि की कामना करते हुए कन्याओं का पूजन किया गया और उन्हें खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए गए। साथ ही कन्याओं को पठन-पाठन की वस्तुएं भी भेंट की गईं। मंदिर के प्रबंधक बीएल पाठक ने शाखा का धन्यवाद किया। अध्यक्ष रेखा सरावगी ने नवरात्र की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बंधुत्व विकास समिति की निकिता सेठिया, सलाहकार बीना गोयल, रजनी शाह और अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।