रंगियाः नवरात्र के दौरान महा सप्तमी पर पदयात्रा आयोजित की गई। समाजबंधु जितेंद्र जाजोदिया, कैलाश छित्रका तथा ललिता मोर के नेतृत्व में आज सुबह करीब 10.30 बजे श्री श्री दुर्गा पूजा रंगिया बाजार (पुरनी मंडप) में पूजन व आरती व पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कानैलाल पाल तथा श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष महेश सिकरिया तथा मारवाड़ी युवा मंच रंगिया शाखा की अध्यक्ष रिंकु बजाज का तिलक लगाकर दुपट्टा से अभिनंदन किया गया। उक्त तीनों ने संयुक्त रूप से ध्वजा दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। इससे पहले मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष श्री सिकरिया ने पदयात्रा के उक्त तीनों संचालनकों का फूलाम गामोछा से अभिनंदन व हौसला अफजाई की। ढांकी व घंटों की थाप व पदयात्रा में शामिल पुरुष, महिला व बच्चों ने जय माता दी के नारों के साथ यात्रा प्रारंभ की। यात्रा शहर के मुख्य मार्गों का परिभ्रमण कर दिप्टेश्वरी देवालय करीब 1 बजे पहुंची, जहां पूर्ण भक्तिभाव के साथ माता अन्नपूर्णा देवी सहित सभी देवी-देवताओं की आरती की गई। भोग प्रसाद अर्पण व नौ कन्या भोजन तथा महा प्रसाद वितरण के साथ पदयात्रा संपन्न हुई। मालूम हो कि गत वर्ष कोविड महामारी के चलते के औपचारिकता निभाई गई थी परंतु इस वर्ष महासप्तमी के दिन समाज बंधुओं के उत्साह को देखते हुए पदयात्रा पूर्ण रूप से आयोजित करने में सभी समाजबंधुओं को सहयोग हेतु आयोजन समिति अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल व सचिव जितेंद्र जाजोदिया ने आभार व्यक्त किया।