कोकराझाड़ः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 129वीं बटालियन प्रसार भारती कांप्लेक्स, (कोकराझाड़) में 12 सितंबर से एक अक्तूबर तक चलने वाले क्यूएटी कोर्स का विधिवत् समापन मुख्य अतिथि जयदेव केसरी, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) ने कल किया। सर्वप्रथम 129वीं बटालियन के कमांडेंट गुलाब सिंह ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कोर्स में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कोर्स के परिणाम से अवगत कराया एवं प्रथम, द्वितीय तथातृतीय श्रेणी और कोर्स में ऑलराउंड बेस्ट आने वाले कार्मिक को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किया। तदुपरांत उन्होंने कार्मिकों बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों में शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता का विकास करना था। इस प्रशिक्षण के दौरान मैप रीडिंग/जीपीएस टेक्टिस, फिल्ड क्राफ्ट, एक्सप्लोसिव का गहन अध्ययन, अभ्यास व फायरिंग स्किल का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र में चरमपंथी गतिविधियों की शुरुआत एवं वर्तमान स्थिति के साथ वर्तमान कानून व्यवस्था स्थिति पर विस्तार पूर्वक कक्षाएं आयोजित की गईं। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों में टीम भावना का उत्तरोत्तर विकास, आपसी तालमेल, सहनशीलता, समन्वयता तथा अनुशासन पर भी महत्वपूर्ण जोर दिया गया ताकि कोकराझाड़ एवं पूरे राज्य के साथ आस पास के क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक मुद्दों पर संवेदनशीलता/असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को देखते हुए किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए/तुरंत कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक बटालियन मे क्यूएटी तैयार रह सके, जिससे किसी भी घटना/दुर्घटना से बचा जा सके, उसे रोका जा सके। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य क्यूएटी को और अधिक तत्पर रखना, जवानों को शीघ्र ही अपने आस-पास के माहौल व गतिविधियों से रू-ब-रू कराने में मदद करना और उन्हें पहले से ही शारीरिक व मानसिक रूप से आकस्मिक परिस्थितियों के लिए तैयार रखना था। इस प्रशिक्षण में अन्य बटालियनों के कार्मिकों ने भी भाग लिया। साथ ही 129वीं बटालियन की क्यूएटी ने नाका/मोबाइल चेक पोस्ट का एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन/डेमोस्ट्रेशन भी किया। मुख्य अतिथि ने कोर्स में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से कोर्स से संबंधित फिडबैक भी लिया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अच्छा एवं ड्यूटी में लाभदायक बताया तथा सभी प्रतिभागियों ने उक्त कोर्स को यदि संभव हो तो पुनः करवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर 129वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी शिव कुमार झा, उप कमांडेंट रवि मिश्रा, सौरभ कुमार, सहायक कमांडेंट उमेश कांत ब्राह्मे, आरएस सूर्यवंशी सहायक कमांडेंट, निरी/जीडी ओम प्रकाश सहित अन्य अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।