गुवाहाटी : नेहरू स्टेडियम में 5 अक्तूबर को होने वाले ग्रेंड विजयादशमी कार्यक्रम के लिए मंच तैयार हो चुका है। वहीं कलाकारों ने मेघनाद और कुंभकर्ण समेत रावण का 111 फीट ऊंचा विशालकाय पुतला भी निर्माण कर लिया है। आयोजन के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अनिल गोयनका ने मीडिया को बताया कि इस दौरान मेगा थ्री डी होलोग्राफिक शो के जरिए भगवान राम की 3डी लाइव इमेज प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राज्य में अपनी तरह की पहली प्रस्तुति होगी।  उन्होंने यह भी बताया कि ग्रैंड फायरवर्क्स शो भी कार्यक्रम का आकर्षण रहेगा। इस शो के लिए शिवकाशी की टीम पहले ही आ चुकी है और मेगा फायर शो की दिशा में काम कर रही है। गोयनका ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉॅ. हिमंत विश्व शर्मा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पीआरओ गोयनका ने आगे कहा कि भारत के प्रसिद्ध रेंत कलाकार नीतीश भारती के नेतृत्व में टीम 4 तारीख को गुवाहाटी पहुंचेगी और मेगा एलईडी स्क्रीन पर सैंड आर्ट के माध्यम से एक अनूठी संगीतमय रामलीला दिखाएगी। इस कार्यक्रम में श्रीश्री बरखातपाड़ सत्र के सत्राधिकार लीला महंत देव भी उपस्थित रहेंगे।ा कार्यक्रम की सद्भावना दूत प्रसिद्ध अभिनेत्री निशिता गोस्वामी भी इस कार्यक्रम के लिए बहुत उत्साहित हैं। चेयरमैन जय प्रकाश गोयनका, अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण शर्मा और सचिव दिनेश मंगलुनिया ने इस मेगा इवेंट की सफलता की कामना की है।