गुवाहाटी: पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निर्देशित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा ने राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस और गांधी जयंती के उपलक्ष्य परं फैंसी बाजार साधना मंदिर पूजा पंडाल के सामने कार डस्टबिन का वितरण किया। इसके अलावा गुवाहाटी नगर निगम के पार्षद प्रमोद स्वामी के सहयोग से नगर निगम के कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान भी चलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि के रूप में आए 16 नंबर वार्ड के पार्षद प्रमोद स्वामी ने किया। शाखा के सदस्याओं ने चार पहिया वाहनों में डस्टबिन उपलब्ध कराया। इससे पहले पार्षद स्वामी और शाखा अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया ने सभी को गांधी जयंती और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। इस अभियान के अंतर्गत काली मंदिर पूजा पंडाल में भी डस्टबिन लगाया गया, ताकि दुर्गा पूजा के अवसर पर कचरे को एक जगह फेंकने में सुविधा हो। इस कार्य में संतोष काबरा का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजिका सरला बजाज व सलाहकार एकता बोथरा ने पूरी व्यवस्था संभाले रखी थी। उन्होंने सभी के बीच मिठाइयां भी बांटी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष मीना पोद्दार और  पिंकी जैन, उपाध्यक्ष योगिता अग्रवाल, संयुक्त मंत्री स्नेहल बिदासरीया, किरण अग्रवाला, अरुणा अग्रवाल, सिया शर्मा, खुशबू वर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया। शाखा मंत्री ईंदू पारीक ने  धन्यवाद ज्ञापन किया।