गुवाहाटी : नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान सेवा निधि ट्रस्ट की ओर से जीएस रोड स्थित श्री लाचित नगर हनुमान मंदिर में शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। आज मंदिर परिसर में दुर्गा देवी के छठें स्वरूप कात्यायनी देवी की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही संध्या के समय बेलवरण पूजा भी की गई। मौके पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अशोक सराफ, मंत्री अशोक अग्रवाल ( भूत), ट्रस्टी ओम प्रकाश खंडेलवाल, ट्रस्टी कृृष्णा चौधरी, विकास क्याल और रमेश चाचान के साथ अन्य भक्तों ने इस पावन अवसर पर माता रानी के भव्य व आलौकिक रूप की भक्तिभाव से पूजा- अर्चना तथा आरती की गई, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। उल्लेखनिय है कि विगत वर्षो की तरह इस बार भी ट्रस्टी कृृष्णा चौधरी ने दुर्गामाता की प्रतिमा में सहयोग प्रदान किया। मालूम हो कि गत 26 सितंबर सोमवार को आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को मंदिर के पंडित रूद्र अधिकारी ने विधिवत रूप से कलश स्थापित करवाया। उसी दिन से दैनिक रूप से माता भगवती का दैनिक पाठ के साथ आरती हो रही है, वहीं इस मौके पर मंदिर तथा मातारानी के दरबार को विभिन्न रंगो के विद्युत रोशनी के साथ अन्य उपकरणों से सजाया गया, जो राहगीरों को आकर्षित कर रहा है।
श्री लाचित नगर हनुमान मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर हुई बेलवरण पूजा
