गुवाहाटीः 72वें असम पुलिस दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की ओर से शनिवार को पुलिस के जवानों के विभिन्न सेवाओं के लिए डीजीपी मेडल से सम्मानित किया गया। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक सात पुलिसकर्मियों को डीजीपी गोल्ड मेडल और 254 पुलिसकर्मियों को सिल्वर डीजीपी मेडल से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक करने वाले असम पुलिस के वीर जवानों को उनके कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को असम पुलिस दिवस के मौके पर गुवाहाटी के काहिलीपाड़ा स्थित चौथे असम पुलिस बटालियन मुख्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें डीजीपी के साथ ही पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पुलिस दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने असम पुलिस दिवस के मौके पर बधाई देने के साथ ही कहा कि जनहित के उल्लेखनीय है कार्य करने वाले जवानों से हमेशा अच्छे कार्य की उम्मीद है।
सात पुलिसकर्मी को गोल्ड और 254 को सिल्वर मेडल से किया गया सम्मानित
