गुवाहाटी : बी.बरुवा कॉलेज, गुवाहाटी के हिंदी विभाग के तत्वावधान में बीते 14 सितंबर से आयोजित हिंदी पखवाड़ा 28 सितंबर की रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में 14 सितंबर को विभाग के विद्यार्थियों व अध्यापकों की उपस्थिति में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आशुभाषण, प्रश्नोत्तरी आदि समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को समापन समारोह की खुली सभा पुरस्कार वितरित किए गए। विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष (सेवानिवृत) तभा वर्तमान में अतिथि अध्यापक के रूप में कार्यरत अरविंद कुमार शर्मा ने 28 सितंबर को आयोजित समापन समारोह की खुली सभा की अध्यक्षता की। विभागाध्यक्ष डॉ. उन्मेषा कोंवर ने सभा के उद्देश्य की व्याख्या की। इस अवसर पर कॉटन विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कुसुम कुंज मालाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भी। उन्होंने अपने संबोधन में हिंदी दिवस के तात्पर्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। समापन समारोह में कॉलेज के उप-प्राचार्य सुमन्त बरठाकुर, भौतिकी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. होमेश्वर काकती, प्राणी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनमन बरदलै विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित असमिया विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु प्रभा देवी ने हिंदी में एक स्वरचित कविता पढ़कर सनाई। हिंदी विभाग की सहकारी अध्यापिका डॉ. जयश्री काकती ने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
बी बरुवा कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा आयोजित
