गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा ने फटाशील स्थित जलाराम मंदिर के अक्षर ज्ञान स्कूल के बच्चों के बीच अपने स्थाई प्रकल्प आहार सबके के लिए के अंतर्गत बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की। इस अवसर पर बच्चों ने कविताएं भी सुनाई। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया, सचिव ईंदू पारीक, कोषाध्यक्ष खुशबू वर्मा, पूर्व अध्यक्ष मीना पोद्दार, कार्यक्रम संयोजिका रिंकी रारा व दीपिका अग्रवाल के अलावा बीना जैन, श्वेता पेरीवाल, सिया शर्मा व योगिता अग्रवाल ने सक्रिय सहयोग दिया।